बेमेतरा : पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 10 मार्च को

बेमेतरा, 4 जनवरी (हि.स.)। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट निजी आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 10 मार्च दिन रविवार को समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित किया जायेगा। प्रवेश हेतु विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र शाला में 25 जनवरी गुरुवार को जमा किया जायेगा।

शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थी के आवेदन का प्रशिक्षण एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अग्रेषण 31 जनवरी बुधवार को किया जाएंगे। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में 7 फरवरी क़ो जमा किया जायेगा।

इनका उद्देश्य अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना। नई सोच के साथ बेहतर करियर चयन का अवसर प्रदान करते हुए प्रतिस्पर्धी बनाना तथा बहुमुखी व्यक्तित्व विकास के लिए अवसर प्रदान करना है। इसके अंतर्गत छग राज्य के अंतर्गत चयनित उत्कृष्ट निजी आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6 वीं में प्रवेश कराया जाता है। योजना अंतर्गत शाला का संपूर्ण शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाता है एवं कक्षा 12वीं तक अध्ययन की सुविधा होती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर