जोकीहाट में निकला अक्षत पूजित कलश शोभायात्रा,हजारों भक्तों के जय श्री राम के नारों से हुआ गुंजायमान

अररिया फोटो:जोकीहाट में अक्षत कलश शोभायात्राअररिया फोटो:जोकीहाट में अक्षत कलश शोभायात्रा

अररिया 04जनवरी(हि.स.)। जिले के जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर शुभारंभ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अक्षत पूजित कलश शोभायात्रा निकाली गई।जिसमे हजारों की संख्या में महिला पुरुष भगवान श्री राम के भक्तों ने भाग लिया।अक्षत पूजित कलश शोभायात्रा जोकीहाट स्थित मंदिर प्रांगण से निकली,जो बाजार समेत अगल बगल के ग्रामीण इलाकों का परिक्रमा किया।

अक्षत पूजित कलश शोभायात्रा जुलूस में शामिल भगवान श्री राम के भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे थे और पूरा इलाका भगवा ध्वज और जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया।अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को थामे कार्यक्रम के संयोजक किमी आनंद जुलूस में ढोल नगाड़ों के थाप के बीच खुली गाड़ी में चल रहे थे।किमी आनंद जुलूस में सभी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करने के साथ 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला के भव्य मंदिर निर्माण में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने के लिए सनातन धर्म प्रेमियों को आमंत्रण भी दे रहे थे।वही विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा जुलूस में शामिल लोगों पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर