गाड़ी चलाते समय स्कूल वैन चालक को आया हार्ट अटैक, बाल- बाल बची बच्चों की जान

भोपाल, 5 जनवरी (हि.स.)। राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह एक स्कूल वैन चालक को गाड़ी चलाते समय अचानक हार्ट अटैक आ गया। घटना के वक्त वैन में करीब छह स्कूली बच्चे सवार थे। समय रहते चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। हालांकि गाड़ी रोकते ही चालक की मौत हो गई। फिलहाल तलैया थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार नई बस्ती टीला जमालपुरा निवासी 27 वर्षीय सुनील साहू बिलाबोंग स्कूल की वैन चलाता था। हर रोज की तरह शुक्रवार सुबह भी वह बच्चों को छाेड़ने जा रहा था। इस दौरान रेतघाट मुख्य सड़क से गुजरते समय अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया। अचानक उठे दर्द से वैन अनियंत्रित हो गई। चालक ने किसी तरह बच्चों की जान बचाने के लिए वैन को सड़क किनारे पार्क किया। गाड़ी पार्क करते ही उसने सिर स्टीयरिंग पर रखा और उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई सतीष साहू के ने बताया कि उसे फोन पर छोटे भाई सुनील के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी लगी। पास में स्थित चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से भाई को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सुनील की शादी करीब सात साल पहले बैरसिया में रहने वाली रेखा से हुई थी। दोनों की 6 साल की बेटी परी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

   

सम्बंधित खबर