आगर मालवा: कोहरे के कारण ट्रक से टकराई कार, दो की मौत

आगर मालवा, 6 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के अधिकांश जिले इन दिनों घने कोहरे की लपेट में हैं। कोहरे के चलते ही आगर मालवा जिले से गुजरे नेशनल हाईवे पर शुक्रवार-शनिवार रात में सड़क हादसा हो गया। कोहरे के कारण सोयत और सुसनेर के बीच ग्राम खजुरी के पास ट्रक व कार की भिड़ंत हो गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें सवार नरेन्द्र राजपूत और अतुल ठेकेदार मौत हो गई। कार सवार विरेंद्र पिता धन्नालाल राजपूत निवासी हरदा घायल हो गया। उसे सुसनेर के शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया है। दोनों मृतक इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सुसनेर थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय का कहना है कि हादसा देर रात करीब 3 से साढ़े 3 बजे के बीच हुआ। दोनों वाहन कोहरे की वजह से एक-दूसरे को दिखाई नहीं दिए और टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर परिषद सुसनेर के शव वाहन से सुसनेर के शासकीय हॉस्पिटल लाया गया। सुसनेर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर