स्कूल से चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा, साथी फरार

हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। स्कूल से सामान चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

कोतवाली रानीपुर को बीएचईएल जैन मन्दिर के पास बंद पडे़ बाल भारती स्कूल में चोरी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी करते हुए आरोपित को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम विवेक बक्शी पुत्र स्व. अरुण बक्शी निवासी विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार बताया जबकि उसका एक साथी उमेश चौहान फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किए तीन लोहे के पाइप बरामद किए। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर