प्रभु श्रीरामजी की प्राण प्रतिष्ठा पर धीवर निषाद समाज द्वारा निकाली जाएगी शोभायात्रा

धमतरी, 7 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को आराध्य देव प्रभु श्रीरामचंद्र की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। संपूर्ण मछुआरा समाज के पुरोधा भगवान श्रीराम को अपने नाव में विराजमान कराकर नदी पार कराने वाले श्रीराम के सबसे प्रिय सखा भक्त गुहा निषादराज की जयंती भी इसी दिन मनाई जाएगी। इस विशेष दिन पर धीवर निषाद समाज द्वारा शहर में झांकी निकालते एवं धुमाल बाजे के साथ आकर्षक शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन को सफल बनाने समाजजन जुटे हुए हैं।

इस विशेष दिन शीतला माता मंदिर में भगवान श्रीरामचन्द्र जी एवं भक्त गुहा निषादराज की पूजा अर्चना करके हजारों की संख्या में दीप प्रज्ज्वलित करके दीपोत्सव मनाया जाएगा। आयोजनल को उल्लास पूर्वक मनाने के लिए धीवर निषाद समाज के परिजन हजारों की संख्या में एकत्रित होंगे। झांकी एवं धुमाल बाजे के साथ दोपहर एक बजे घड़ी चौक के पास मकई तालाब गार्डन से शीतला माता मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। समाजजनों ने शोभायात्रा में धीवर एवं निषाद समाज के समस्त परिजनों को सपरिवार शामिल होने की अपील की है।

बैठक में धीवर समाज धमतरी के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर, कोषाध्यक्ष सोनूराम नाग, प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति धमतरी के अध्यक्ष यशवंत कोसरिया, क्षेत्रीय निषाद समाज अंगार मोती परिक्षेत्र के सर्वराकार भोलाराम निषाद, उपाध्यक्ष रमेश कुमार निषाद, जिला निषाद समाज के सचिव डा. सुनील निषाद, कोषाध्यक्ष डा संतराम निषाद, वरिष्ठ समाज सेवक रामनिहोरा निषाद एवं मनराखन निषाद, दुर्गेश रिगरी, निर्मल फूटान दिलीप धर्मगुड़ी, तीरथ फूटान, नरेश हिरवानी, राजकुमार फूटान, वसंत धीवर, शेषनारायण कोसरिया, रामकृष्ण रिगरी सहित बड़ी संख्या में धीवर निषाद समाज के परिजन बैठक में उपस्थित रहे।

बांटा गया प्रभार: आयोजन को सफल बनाने के लिए धीवर निषाद समाज की महत्वपूर्ण बैठक शीतला माता मंदिर महिमा सागर वार्ड में हुई। बैठक में कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। धीवर निषाद समाज के 12 पदाधिकारियों की आयोजन समिति बनाया गया है। समिति में डा सुनील निषाद, भोलाराम निषाद, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, लीलाराम निषाद, सोहन धीवर, सोनू नाग, मेला राम निषाद, यशवंत कोसरिया, सोहन निषाद, दुर्गेश रिगरी, राजकुमार फूटान एवं महेंद्र निषाद शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर