गिफ्ट सिटी से महात्मा मंदिर तक चलेगी 'डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस'

डबल डेकर बस

- मुख्यमंत्री ने आधुनिक बसों को लॉन्च किया

गांधीनगर, 7 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (एसटी) द्वारा राज्य में पहली बार जनता की सेवा में सड़कों पर उतारी गई अति आधुनिक डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च किया।

एसटी निगम ने ऐसी पांच अति आधुनिक डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस खरीदी की योजना बनाई है जिनमें से दो बसों को रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वाइब्रेंट समिट-2024 के प्री-इवेंट के रूप में गिफ्ट सिटी से लॉन्च किया। वाइब्रेंट समिट के हिस्से के रूप में सोमवार, 8 जनवरी से इन बस सेवाओं का संचालन गिफ्ट सिटी से महात्मा मंदिर तक किया जाएगा। एसटी निगम द्वारा वाइब्रेंट समिट के बाद सरखेज-गांधीनगर-गिफ्टसिटी के रूट पर इन बसों का प्राथमिक संचालन भी किया जाएगा। डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस के लॉन्चिंग पर परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) के चेयरमैन डॉ. हसमुख अढिया, गिफ्ट सिटी के प्रबंध निदेशक तपन रे, परिवहन और बंदरगाह तथा राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास और एस.टी. निगम के प्रबंध निदेशक एम.ए. गांधी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर