22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अपने घर में जश्न मनाएं : पद्मश्री डॉ. सोमा घोष

वाराणसी, 08 जनवरी (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को जन्मस्थान पर बने भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उल्लास का माहौल है। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व पूरे देश में पूजित अक्षत कलश देकर रामभक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है। गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पाने के बाद खुशी जताई है।

उन्होंने लोगों से अपील किया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न अपने घर में मनाएं। उन्होंने कहा कि जो लोग समारोह में न आ पाएं वे घर में बैठ कर नए वस्त्र पहन कर पूजा करें, दीपावली मनाएं। महसूस करें कि राम आ गए हैं। देश में रामराज्य आने की कामना करें। हम फिर से सोने की चिड़िया भारत में रहेंगे। जो लोग समारोह में आ सकते हैं, वे जरूर आएं।

गौरतलब हो कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथियों को रजिस्टर्ड डाक से निमंत्रण पत्र भेजना शुरू कर दिया है। आरएसएस, विहिप और इससे जुड़़े संगठनों के कार्यकर्ता टोलियों में घर-घर पूजित अक्षत देकर निमंत्रण बांट रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

   

सम्बंधित खबर