विधायक भगत से मिले राशन विक्रेता, मांगों के समाधान की मांग

हल्द्वानी, 09 जनवरी (हि.स.)। आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन से जुड़े सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मंगलवार की सुबह पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बंशीधर भगत से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

राशन विक्रेता फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी के नेतृत्व में विधायक के आवास पहुंचे। इस दौरान राशन विक्रेताओं ने मानदेय दिलाने, कोरोना काल में वितरण किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभांश व भाड़े की धनराशि का भुगतान किये जाने, एसपीवाई योजना के खाधान्न की मात्रा बढ़ाने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत वितरित किए जा रहे खाधान्न के लाभांश व भाड़े की धनराशि को प्रतिमाह विक्रेताओं के खातों में नियमित करने जैसी मांगें विधायक भगत के समक्ष उठाईं।

विधायक भगत से मिलने वालों में फेडरेशन के महानगर अध्यक्ष विशंभर कांडपाल, कुंदन शर्मा, विपिन चन्द्र आर्या, हरीश जोशी, प्रमोद त्रिपाठी, पूरन कार्की, धर्मानंद पलडिया, मनोज सुयाल, वीरेंद्र खाती, अखिलेश वर्मा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर