सीआरपीएफ, पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को डीआईजी ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

खूंटी, 10 जनवरी (हि.स.)। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी में आयोजित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी प्रकाश रंजन मिश्रा और मृत्युंजय कुमार के अलावा जिला पुलिस बल के 14 अधिकारियों सहित 43 पुलिस कर्मियों को पुलिस उप महानिरीक्षक दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित

एसपी कार्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के पुलिस कप्तान अमन कुमार ने 94 बटालियन सीआरपीएफ खूंटी के द्वितीय कमान अधिकारी प्रकाश रंजन मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी मृत्युंजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी अमित कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जयदीप लकड़ा, पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर रौशन मरांडी, पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा और खूंटी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक राम प्रवेश कुमार, एसआई पंकज कुमार दास, परिचारी उत्तम कुमार, महथा, एसआई कामेश्वर कुमार, एसआई मो इकबाल हुसैन, रितेश कुमार महतो, भजनलाल महतो, रवि कुमार सोनी, अजय कुमार शर्मा, उत्तम कुमार, पुष्पराज कुमार, अखिलेश कुमार, अनवर आलम, मो हसरत जमाल, सहायक अवर निरीक्षक आलोक रंजन, दिवाकर कुमार, पंचम उरांव, राजीव रंजन कुमार, मनोज कुमार सिंह मो जमाल अख्तर, कीर्ति भूषण महतो राहुल रंजन सहित अन्य पुलिस कर्मियों को भी एसपी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर