अयोध्या-अहमदाबाद के बीच हवाई सेवा शुरू

झंडी दिखाते सीएम योगी झंडी दिखाते सीएम योगी

- अयोध्या से दिल्ली के बाद अहमदाबाद दूसरा कनेक्टेड स्थल, 15 जनवरी से मुम्बई के लिए भी होगी उड़ान सेवा

अयोध्या, 11 जनवरी (हि.स.)। धर्मनगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन-पूजन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अहमदाबाद-अयोध्या के बीच सीधी हवाई सेवा का विकल्प मिल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अहमदाबाद-अयोध्या के लिए इंडिगो एयरलाइंस की सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 15 जनवरी से मुम्बई के लिए उड़ान सेवा आरम्भ करने की घोषणा भी की।

इसके साथ ही दिल्ली के बाद अहमदाबाद, अयोध्या से कनेक्ट होने वाला दूसरा स्थल बन गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फ्लाइट संख्या 6ई112 की अयोध्या से पहली उड़ान के पहले यात्री को बोर्डिंग पास प्रदान किया गया। इंडिगो एयरलाइंस के स्पेशल डायरेक्टर आरके सिंह ने बताया कि अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई नई फ्लाइट दोनों ओर से सप्ताह में तीन दिन में उपलब्ध होगी।

बता दें कि वर्तमान में इंडिगो हर दिन उत्तर प्रदेश के 07 हवाईअड्डों से 165 उड़ानें भर रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत/मोहित

   

सम्बंधित खबर