गोड्डा में राजमहल परियोजना के गेट पर खदान मजदूर संघ का धरना

गोड्डा, 11 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने गुरुवार को जिले में कार्यरत ईसीएल की राजमहल परियोजना के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष 12 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। साथ ही मांगों का पत्र राजमहल परियोजना के सक्षम पदाधिकारी को सौंपा। इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ।धरना का नेतृत्व संथाल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री अंगद उपाध्याय की।

मांगों में कोयला खान भविष्य निधि में हुए डीएचएफएल निवेश घोटाले की सीबीआई जांच कर कर दोषियों को दंडित करते हुए दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से 727.67 करोड़ रुपये की वसूली कर सीएमपीएफ में यथाशीघ्र जमा करने, सीएमपीएफ को पूर्ण रूप से ऑनलाइन करने, सीएमपीएफ पेंशनरों के लिए अलग से ऑनलाइन पोर्टल बनाने, कोयला खान भविष्य निधि क्षेत्रीय, त्रिपक्षीय समिति की बैठक हर 6 माह में सुनिश्चित कराना शामिल हैं।

इसके अलावा सभी ठेका मजदूरों को जॉब सिक्योरिटी एवं एचपीसी वेजेज में सम्मिलित करने, कंपनी के रिक्त आवास आवंटित करने, पीएलआर बोनस का भुगतान हर वर्ष दीपावली के पूर्व करने, 8 घंटे का काम सुनिश्चित कराने, सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, सेवानिवृत कर्मियों को सीएमपीएफ का भुगतान सेवा निवृत्ति के दिन ही किया जाए। सेवानिवृत कर्मियों का रिवाइस पेंशन पेमेंट ऑर्डर एवं रिवाइस पेंशन का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की गई है।

इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र वर्मा, अध्यक्ष आशुतोष मंडल ,सचिव प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, ओसीपी अध्यक्ष वीरेंद्र मुर्मू आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत /चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर