अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा की अपनी विशेष पहचान:महावाणिज्यदूत

महावाणिज्य दूतावास काव्य पाठ करते कवि

-वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में कवि सम्मेलन का आयोजन

पूर्वी चंपारण,11 जनवरी(हि.स.)। जिले से सटे प्रमुख नेपाल के प्रमुख शहर वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। मौके पर बीरगंज भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्यदूत देवी सहाय मीणा ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर आगन्तुक कवियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवी सहाय मीणा ने कहा कि हिंदी न केवल हमारी अपनी राष्ट्रभाषा है बल्कि अंतरास्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा की अपनी विशिष्ट पहचान है।उन्होंने हिंदी के महत्व एवं प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी आम आदमी की संचार की भाषा है।उन्होंने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के भारत सरकार के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला और प्रधान मंत्री मोदी की सन्देश को पढ़़ कर सुनाया।

इस दौरान डॉ हरेंद्र हिमकर,सतीश चंद्र सजल,ऋतु राज,पिंकी मित्तल,आसनारायन अशोक,प्रिय मिश्रा, सिमा कर्ण, अस्मिता पटेल,आदि कवि व कवित्रियो ने हास्य,व्यंग्य,वीररस,श्रृंगार रस आदि कविता का पाठ कर सुना कर स्रोताओं की खुब तालियां बटोरी। इस मौके पर वणिज्यदूत तरुण कुमार, वणिज्यदूत सतीश पट्टापु ,वाणिज्यदूत शैलेन्द्र कुमार,वणिज्यदूत शशि भूषण कुमार,बीरगंज महानगरपालिका के शिक्षा समिति प्रमुख अरविंद लाल दास, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रकिशोर झा,मदेश विश्वविद्यालय के रजिस्टार विजय यादव,मोनिका सिंह, महेश अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे ।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

   

सम्बंधित खबर