खूंटी के सभी स्कूलों में हुआ सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम

खूंटी, 11 जनवरी (हि.स.)। सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुरुवार को जिले के सभी विद्यालयों में सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का फोटोग्राफ और वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर पूर्वाह्न 8.30 से 9.30 बजे तक अपलोड किया गया, ताकि सभी वर्गों में विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति का संदेश दिया जा सके।

विद्यालय के बच्चों ने अपने टोले-मुहल्ले में विद्यालय आने के क्रम में सीटी बजाकर अन्य बच्चों को भी विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राउमवि डुमरदगा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के बाद छात्रों की उपस्थिति पर साकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि यह कार्यक्रम एक दिन का नहीं, बल्कि पूरे वर्ष चलने वाली दैनिक गतिविधि है, जिससे विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाया जा सके। विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों को विद्यालय में वापस लाने का यह अनूठा तरीका है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

   

सम्बंधित खबर