सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने 50 लाभुको को कम्बल वितरण किया

सहरसा,11 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने वस्त्र वितरण योजना के तहत गरीब वृद्ध,दिव्यांगजनों के बीच कम्बल वितरण किया।इस अवसर पर गुरुवार को सत्तरकटैया के ओकाही पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रही टोला दुम्मा में वृद्ध,विधवा एवं दिव्यांग 50 लाभुकों के बीच कम्बल वितरण किया गया।

सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि ठंड के मद्देनजर वस्त्र वितरण के तहत पूर्व में भी कम्बल वितरण गरीब,वृद्ध एवं दिव्यांगों के बीच वितरण किया गया था।इसी क्रम में आज इस पंचायत को चुना गया जहां वैसे लाभुक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर