कुख्यात, इनामी बदमाश सहित अंतरराज्यीय टोली पकड़ी गयी

मुंबई,11 जनवरी (हि. स.)। क्राइम ब्रांच युनिट 3 ''विरार'' (मीरा भाईंदर वसई विररा पुलिस आयुक्तालय ) की टीम ने अपराध की एक बड़ी गुत्थी सुलझाई है। दरअसल, टीम ने डकैती की योजना बना रहे व कुख्यात इनामी व वांछित आरोपियों सहित अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।इनकी गिरफ्तारी से कई अपराधों का उजागर हुआ है और इनपर गंभीर अपराध दर्ज भी है।यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के नेतृत्व पोउपनिरी अभिजित टेलर, उमेश भागवत व मपोउपनिरी रंजना शिरगीरे की टीम ने की। यह जानकारी डीसीपी अविनाश अंबुरे ने गुरुवार को दी है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि,5 जनवरी 2024 को क्राइम ब्रांच 3 को एक अपराधी के बारे में गुप्त सूचना पर,जो मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर मौजे शिरसाड फाटा में भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर एक सशस्त्र डकैती को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वारा दिये गये निर्देश एवं मार्गदर्शन अनुसार,क्राइम ब्रांच युनिट-3 ने जीवदानी मंदिर हेलीपैड क्षेत्र,विरार पूर्व से कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह के आरोपी (1).मनिष ऊर्फ राजु मोहन चव्हाण,(2).भाऊसाहेब शंकर गवली,(3).रविंद्रसिंह सुखराम सोलंकी,(4).सुखचेन रेवत पवार,(5).मॉन्टी नंदु चौहान व (6).अश्विनी रुपचंद चव्हाण को हिरासत में लिया।गिरफ्तारी के समय उसने भागने के इरादे से पुलिस का विरोध किया और उचित बल प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ के दौरान आरोपी को हिरासत से लिया गया और उनके पास से स्कॉरर्षीयो जीप,रिक्शा,लोहे का कोयता, लोहे का सुरा, बैट-या, नायलॉन की रस्सी,दो लोहे के क्लीवर, मिर्च पाउडर, मोबाइल फोन और नकदी,आभूषण आदि कुलमिलाकर 10,16,376 रुपये का माल जप्त किया गया है। इस संबंध में विरार थाने में उपरोक्त आरोपियों के ऊपर धारा 399, 402, 373, 332, आर्म्स एक्ट 4, 25, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट 37 (1) (3), 137 के तहत मामला दर्ज किया गया है.क्राइम ब्रांच युनिट-3 विरार अपराध की जांच कर रही है और 12 जनवरी तक को आरोपी को पुलिस हिरासत मिली है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पूछताछ के दौरान आरोपियों से 5 अपराधों (454,380 ) का खुलासा हुआ है।साथ ही आरोपी (मनिष ऊर्फ राजु मोहन चव्हाण ) के पूर्व इतिहास की जांच कर उसके विरूद्ध राज्य एवं अन्य राज्य में 6 गंभीर अपराध ( 302,396,399 व अन्य धारा ) पंजीबद्ध किये गये हैं। आरोपी ( रवीन्द्र सुखराम सोलंकी ) के खिलाफ मामले दर्ज, मध्य प्रदेश पुलिस ने नामित आरोपी के खिलाफ 5000 रुपये का इनाम घोषित किया है,इसके खिलाफ 5 गंभीर अपराध (आर्म एक्ट,399,341 व अन्य धारा ) के तहत केस दर्ज है।आरोपी ( सुखचैन रेवत पवार ) के खिलाफ मामले दर्ज,मध्य प्रदेश पुलिस ने नामित आरोपी के खिलाफ 5000 रुपये का इनाम घोषित किया है।इसके खिलाफ 3 गंभीर अपराध 307,374,395 व अन्य धारा ) के तहत अपराध दर्ज है।आरोपी महिला (अश्विनी रुपचंद चव्हाण ) के ऊपर 4 अपराध (कलम 379,34 व अन्य धारा ) दर्ज है।पुलिस के मुताबिक,साथ ही उक्त अपराध की जांच के दौरान अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन अपराध पंजी संख्या 380/2023 धारा 457,380 अपराध में उपरोक्त आरोपियों के अन्य साथी (1).आकाश शिवाजी पवार,(2).गोपाल देवीदास पवार,(3).मोहन जुजु काले ,(4).उमेश देवीदास पवार,(5).अनिता उमेश पवार को साथ ही उक्त अपराध में सोना खरीदने वाले ज्वैलर राजेद्र मूलचंद सोनी को हिरासत में लिया गया। आगे की कार्रवाई अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन कर रही है।पुलिस अधिकारी ने बताया है कि उक्त आरोपी के मामले में उसका आपराधिक क्षेत्राधिकार पालघर, ठाणे, नासिक, जलगांव, पुणे, सांगली, सतारा, अहमदनगर, औरंगाबाद, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश में है और विभिन्न पुलिस स्टेशन में उक्त आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज हैं। पूछताछ में और भी वारदातें उजागर होने की संभावना है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर