1 लाख 10 हजार 239 उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ 53 लाख रुपये बिजली बिल है बाकी

मुंबई,15 मार्च (हि.स.)। महावितरण ने अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान के लिए बिजली आपूर्ति काटने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है।13 मार्च तक कल्याण परिमंडल के करीब 9 हजार बकायादार उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गयी। बकाया के कारण बिजली आपूर्ति काटे जाने के बाद, महावितरण ने स्पष्ट किया है कि,नियमों के अनुसार जीएसटी के साथ बकाया और पुनः कनेक्शन शुल्क का भुगतान किए बिना बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी।मार्च के अंत को देखते हुए महावितरण ने वर्तमान बिल के साथ बकाया राशि का भुगतान कर संभावित असुविधा से बचने की अपील की है।बार-बार फॉलोअप करने के बाद भी कल्याण परिमंडल के 3 लाख 20 हजार 301 उपभोक्ता जिनकी बिजली बिल भुगतान की अवधि समाप्त हो चुकी है, उन पर 191 करोड़ 11 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। कल्याण मंडल कार्यालय के तहत 50 हजार 514 ग्राहकों पर 28 करोड़ 3 लाख रुपये का बकाया है, जिसमें कल्याण पूर्व और पश्चिम और डोंबिवली डिवीजन शामिल हैं और 1 हजार 191 बकायादारों की बिजली आपूर्ति काट दी गई है।कल्याण मंडल दो के तहत जिसमें उल्हासनगर एक और दो तथा कल्याण ग्रामीण मंडल शामिल है, 96 हजार 948 उपभोक्ताओं पर 20 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है।वसई और विरार डिवीजन समेत वसई मंडल के 1 लाख 10 हजार 239 उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ 53 लाख रुपये का बकाया है और 3 हजार 397 लोगों की बिजली काट दी गई है.इस बीच, पालघर मंडल में 62 हजार 600 उपभोक्ताओं पर 44 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है और 574 लोगों की बिजली काट दी गई है.बिजली बिल भुगतान को सुविधाजनक बनाने के लिए रविवार एवं अन्य अवकाश के दिन भी भुगतान केन्द्र खुले रखे गये हैं। हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर