श्री राम जन्म भूमि के पास गुरु नानक साहिब ने भी की थी तपस्या

कानपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में जहां अब श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को हो रहा, वहीं से लगभग 50 गज दूरी पर गुरु नानक साहिब जी ने तप भी किया था। यह बात गुरुवार को श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गुरुद्वारा गुरु नानक धर्मशाला कौशल पुरी में हुई बैठक के दौरान पूर्व एमएलसी एवं सभा के चेयरमैन सरदार कुलदीप सिंह ने कही।

उन्होंने सिक्ख इतिहास पर रोशनी डाली और गुरुग्रन्थ साहिब के श्लोकों से सिद्ध किया कि भगवान राम, भगवान कृष्ण, गुरु नानक देव जी उस ईश्वर के एक ही शक्ति के स्वरूप थे और समय-समय पर जब-जब धर्म की हानि हुई पैताम्बर, अवतार और गुरु के रूप में वह ईश्वर अवतरित हुआ।

अयोध्या में जहां बाबरी मस्ज़िद थी जहां अब राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को हो रहा, वहीं अब 50 गज दूरी पर गुरुनानक साहिब जी ने तप भी किया था। सिक्ख निंहवा सिंहों ने गरब ग्राम भूमि पर कब्जा भी किया था, जिसका हवाला सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने राम जन्म भूमि मुक्ति आन्दोलन में किया था।

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री राम, भवानी भीख, प्रान्त संगठन मंत्री परमेश्वर, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ अनुपम, संजीव पाठक बॉबी, विभाग संघचालक श्याम बाबू गुप्ता, सह विभाग संघचालक विवेक सचान, विभाग कार्यवाह साहब लाल, विभाग प्रचारक बैरिस्टर एवं संघ के गणमान्य प्रचारकों ने प्रतिभाग किया एवं प्राण प्रतिष्ठा तिथि पर सभी को अपने घरों में एवं गली मोहल्लों, स्कूलों एवं गुरुद्वारों में दीपमाला कर इस कार्यक्रम के प्रति भागीदारी का आवाहन किया।

सिक्ख समाज के प्रतिनिधि गणमान्यों ने इस मंगल बेला पर प्रतिभाग करने का आश्वासन दिया। बैठक में शहर की प्रतिनिधि सिख सोसाइटी एवं गुरुद्वारों के प्रबंधकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से गुरुद्वारा पाण्डु नगर, श्री गुरु सिंह सभा लाल बंगला, गुरुद्वारा रामगढ़िया, गुरुद्वारा माता साहिब कौर, गुरुद्वारा नत लाल नगर, शास्त्री नगर, गुरुद्वारा नामदेव, दशमेश शस्त्र दल, गुमटी व्यापार मंडल, खालसा मिशन, सुख सेवा सिमरन सोसाइटी, यूपी सिक्ख एसोसिएशन, खालसा सेवक जत्था, मीरी-पीरी सेवा दल, सरगोधा सेवा सोसाइटी, भाई वीर सिंह स्टडी सर्किल, श्री हरि किशन स्कूल, ज्ञान निकेतन स्कूल, मीरी-पीरी बाल सखा जत्था आदि सोसाइटियों ने प्रमुख रूप से प्रतिभागिता की।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/आकाश

   

सम्बंधित खबर