अखनूर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार से अवैध शराब की बरामद

अखनूर, 12 जनवरी : जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत अखनूर पुलिस पुलिस द्वारा लगातार नाके लगाकर नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसी के तहत शुक्रवार को भी एसडीपीओ मोहनलाल शर्मा के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में अखनूर के पन्नू चौक में विशेष नाका लगाया गया था। नाका चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल नंबर जे. के. 02 ए. एम. 3305 अखनूर से ज्योड़िया क्षेत्र की ओर जा रहा था, जब पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन नाका पार्टी ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र मुंशी राम निवासी पलवन तहसील अखनूर  जिला जम्मू बताया। इसके बाद पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल की तलाशी ली और तलाशी के दौरान जेके स्पेशल व्हिस्की 180/180 एमएल के 54 क्वार्टर बरामद किए गए। पुलिस द्वारा मौके पर आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर इस संबंध में एफआईआर संख्या 10/2024 धारा 48-ए, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।               
 

   

सम्बंधित खबर