बालूरघाट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर कटिहार मंडल के डीआरएम

दक्षिण दिनाजपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के बालूरघाट रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों की जांच करने के लिए कटिहार मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार शनिवार को पहुंचे। इसके बाद दोपहर को बालुरघाट स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ थे। वहीं, डीआरएम ने बालुरघाट स्टेशन के सिक व पिट लाइन के कार्य का निरीक्षण किया।

इस दौरान नई सिक एवं पिट लाइनों पर लोको इंजन का ट्रायल रन किया गया। इससे पहले डीआरएम ने नारियल फोड़कर नई लाइन के ट्रायल का उद्घाटन किया। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस लाइन के पूरा होने के बाद आने वाले दिनों में लंबी दूरी की ट्रेनें काफी तेजी से दौड़ेंगी। अगले कुछ दिनों में यह काम पूरा हो जायेगा। मानसून के कारण काम में पहले ही देरी हो चुकी है। अब पिट और सिक लाइन का काम जोरों से शुरू हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि एक माह के अंदर सभी काम पूरा कर लिया जायेगा। डीआरएम ने बालुरघाट स्टेशन के साथ-साथ दक्षिण दिनाजपुर जिले के कई स्टेशनों का भी दौरा किया। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर