सिद्धार्थनगर जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा पर डीएम और एसपी ने किया पैदल गश्त

सिद्धार्थनगर, 13 जनवरी (हि.स.)। श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए जिले में चौकसी बरती जा रही है। इसी के तहत शनिवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने जनपद से सटे भारत-नेपाल सीमा खुनुवां बाजार में पैदल गश्त किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होना प्रस्तावित है। इसके अलावा गणतंत्र दिवस भी है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले की शांति-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

अधीक्षक ने आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा का एहसास कराते हुये जनसंवाद भी स्थापित किया। उन्होंने आपस में सौहार्द बनाये रखने के लिए लोगों से अपील की है। साथ ही सीमा से सटे क्षेत्र के थाना के प्रभाारियों चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.बलराम/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर