पेट्रोल पंप पर करंट लगने से मजदूर की मौत

तिनसुकिया (असम), 13 जनवरी (हि.स.)। लिडू के तिराप में एक पेट्रोल पंप पर करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान मार्घेरिटा के सगुनबाड़ी के पपू बरुवा के रूप में हुई है।

पुलिस ने आज बताया कि घटना तिराप कोलियरी स्थित भारत पेट्रोल पंप पर हुई। पपू बरुवा एक कोयला डिपो में काम करता था। यह घटना उस समय हुई जब जेसीबी डंपर से तेल का ड्रम नीचे गिरा रही थी। पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल में भेज दिया। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर