बीजापुर : नक्सली पहली बार केंद्र सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने कर रहे अपील

बीजापुर, 13 जनवरी (हि.स.)। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजन ने शनिवार को एक पर्चा जारी करते हुए छह मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार को कहा है। जिसमें केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग की गई है। इसके साथ ही सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार, सड़क निर्माण में हो रही खामियों को सुधारने, खराब सड़कों की मरम्मत तुरंत करने, ट्रक चालकों और उनके परिवारों की बेहतर सुरक्षित जिंदगी के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि नक्सली केंद्र सरकार से सड़क के मरम्मत के लिए अपील कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर