एक भी मतदाता मताधिकार से वंचित न हो, इसका ध्यान रखें: लोकेश मिश्रा

उपायुक्त ने की लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

खूंटी, 13 जनवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयेाजित बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यों के सफल निष्पादन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में हेली ड्रापिंग, रूट प्लान मैपिंग, बूथों का रिलोकेशन, शैडो एरिया, कलस्टर निर्धारण, कॉमनिकेशन प्लान, मॉडल बूथ, संवेदनशील और अति संवेदनशीलत बूथ, सुरक्षा, ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड पदाधिकारियों को प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों का स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बूथों पर बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। आवश्यक होने पर बूथों के भवन परिसर की मरम्मत कराई जानी चाहिए। उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शैडो एरिया की समीक्षा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबधित अधिकारी से संपर्क कर समस्या का निराकरण करें।

उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि मतदाता सूची की सुपर चेकिंग के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी योग्य मतदाता वोट देने के अधिकार से वंचित न हो सके। उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट का विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे प्रदर्शन की चर्चा करते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर