दमोह: कसाई मंडी में पुलिस की सुबह-सुबह कार्यवाही, हटाए अवैध ठिकाने

दमोह, 15 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय कसाई मंडी में पुलिस और प्रशासन की टीम ने सोमवार सुबह कार्रवाई करते हुए अनेक जगहों पर अतिक्रमण एवं वह ठिकाने जिनमें गौकसी एवं उनके अवशेष रखने की सूचनायें मिल रहीं थी, को नष्ट कर दिया।

सोमवार सुबह जेसीबी की मदद से उन सभी मकानों और ठिकानों को गिराने की कार्यवाही जैसे ही प्रारंभ हुई क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि जनवरी माह में यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में ब्रम्हमुहूर्त में कसाई मंडी के सारे ठिकानों पर बड़ी कार्यवाही की गयी थी और आज दूसरी कार्यवाही की गयी है। दमोह के पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के निर्देशन और एएसपी के संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार हो रही कार्यवाही को लेकर चारों प्रसंशा हो रही है तो असमाजिक तत्वों में हडकंप मचा हुआ है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम आर.एल.बागरी,तहसीलदार मोहित जैन,सीएसपी अभिषेक तिवारी,थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अरविंद सिंह,प्रभारी सीएमओ मेघ तिवारी के साथ भारी मात्रा में पुलिस और अतिक्रमणरोधी दस्ते ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। जो भी कार्यवाही की गयी वह नियम एवं कानून के तहत की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव

   

सम्बंधित खबर