जांजगीर: कलेक्टर ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

Collector inspected the venue of Jajwalyadev Lok MahotsavCollector inspected the venue of Jajwalyadev Lok MahotsavCollector inspected the venue of Jajwalyadev Lok MahotsavCollector inspected the venue of Jajwalyadev Lok MahotsavCollector inspected the venue of Jajwalyadev Lok MahotsavCollector inspected the venue of Jajwalyadev Lok MahotsavCollector inspected the venue of Jajwalyadev Lok MahotsavCollector inspected the venue of Jajwalyadev Lok Mahotsav

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के गरिमामय आयोजन कराए जाने के दिए निर्देश

कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 15 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले में माह फरवरी में आयोजित होने वाले जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के सफल आयोजन के लिए हाईस्कूल मैदान जांजगीर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, मेला स्थल, मीना बाजार, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, निर्गम द्वार, साफ सफाई, पेयजल, विभिन्न विभागों व निजी संस्थानों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाॅल की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों को जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के गरिमामय आयोजन के लिए सौंपे गए दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे, एसडीएम जांजगीर ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ. परस शर्मा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर