अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अग्रवाल कालेज में होगा संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ

जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास प्रांत जयपुर, श्री अग्रवाल शिक्षा समिति एवं अग्र युवा शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 21जनवरी को आगरा रोड़, सांगानेरी गेट, अग्रवाल कालेज परिसर के महाराजा अग्रसेन मन्दिर में सुबह 10 बजे से 24 घंटे संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला ने किया। इस अवसर पर मंगोड़ीवाला ने इस धार्मिक अनुष्ठान को परिवार से जोड़ने का आह्वान करते हुये देश व धर्म के प्रति अनुष्ठान बताया। अग्र युवा शक्ति के अध्यक्ष रूपकिशोर गोयल (आरजी) और महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। रामायण पाठ का समापन 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगा। अखण्ड रामायण पाठ के पश्चात अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के समय यज्ञ का अनुष्ठान भी होगा। कार्यक्रम में अग्र युवा शक्ति एंव अग्रवाल शिक्षा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा जयपुर के आमजन शामिल हो सकेंगें। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। नवनिर्वाचित विधायकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर