रॉयल स्पोर्ट्स क्लब बनी और गुलशन भारलचुघान पहुंचे फाइनल में

बनी
 क्रिकेट प्रतियोगिता के आज दो सेमीफाइनल खेले गए जिसमें पहला सेमी फाइनल मुकाबला क्रिकेट लवर बिलावर और गुलशन भारलचुघान के बीच हुआ और दूसरा रॉयल स्पोर्ट्स क्लब बनी और एसीसी सुशील के बीच खेला गया। जिसमें गुलशन भारलचुघान और रॉयल स्पोर्ट्स क्लब बनी विजेता रहे। पहले सेमीफाइनल क्रिकेट  प्रतियोगिता के मुकाबले में गुलशन ने  टॉस जीता कर बल्लेबाजी के निर्णय लिया पहले 4 विकेटे खोकर निर्धारित 20 ओवरों में बोर्ड पर 229 का  लक्ष्य रखा जबकि 58 गेंदों में साकशम ने रन की पारी खेली । आपकी पीछा करने उतरी क्रिकेट लवर बिलावर सपोर्ट कलेक्शन पूरा नहीं कर सकी और 148 रन से हार गई। इस मैच में साक्षम को मैन ऑफ दा मैच घोषित किया गया। और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रॉयल स्पोर्ट्स क्लब बनी और एसीसी सुशील के बीच खेला गया । एसीसी सुशील ने टॉस जीता और 18.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 138 स्कोर बना पाई जबकि खिलाड़ी शोएब ने चार छक्कों की मदद  32 गेंदों पर  54 रन की पारी खेली। स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल स्पोर्ट्स क्लब बनी ने 5 विकेट के नुकसान के लिए 17.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। इस टीम की ओर से खेलते हुए खिलाड़ी रोहित ने 32 गेंदों में 40 रन बनाए और तीन मुख्य विकेट ली और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया। रॉयल स्पोर्ट्स क्लब बनी ने 5 विकेट से सेमीफाइनल मैच जीता और फाइनल में प्रवेश किया।

   

सम्बंधित खबर