जांजगीर कलेक्टर की विशेष पहल, जिले में पुस्तक दान महाभियान का किया शुभारंभ

Special initiative of Collector Shri Chhikara, book donationSpecial initiative of Collector Shri Chhikara, book donationSpecial initiative of Collector Shri Chhikara, book donationSpecial initiative of Collector Shri Chhikara, book donationSpecial initiative of Collector Shri Chhikara, book donationSpecial initiative of Collector Shri Chhikara, book donationSpecial initiative of Collector Shri Chhikara, book donationSpecial initiative of Collector Shri Chhikara, book donation

कोरबा/ जांजगीर-चांपा 16 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने पाठकों की सुविधा के लिए विशेष पहल शुरू की है। उन्होंने मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर से पुस्तक दान महाभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों सहित अधिकारी-कर्मचारी से अपने पास रखे पढ़ने लायक विभिन्न प्रकार के किताबों को दान करने की अपील की।

अभियान कीशुरुआत के अवसर पर कलेक्टर ने पुस्तक संकलन के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन अलग-अलग जगहों पर जाकर दान करने वालों से पुस्तक संकलन करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर सहित जिले के अधिकारियों ने अपने पास रखे ज्ञानवर्धक किताबों को दान किया। पुस्तक दान महाभियान के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि किताब पढ़ने के पश्चात उसकी उपयोगिता कभी खत्म नहीं होती। अन्य लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है। इसी सोच के मद्देनजर पुस्तक दान महाभियान का शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत सभी विकासखंडों में जाकर शासकीय कार्यालयों एवं आम नागरिकों से संपर्क कर दान करने लायक पुस्तकों का संकलन किया जायेगा। संकलित किताबों को लाइब्रेरी के माध्यम से विद्यार्थियों, आमजनों को पढ़ने की सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ आर के खुटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर