साय कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र व प्रबोधन कार्यक्रम पर होगी चर्चा

रायपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार 17 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक अहम आयोजित की गई है। जानकारी के अनुसार बैठक में अगले माह पांच फरवरी से शुरु होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है।

इसके अलावा 20 व 21 जनवरी को नव निर्वाचित विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी। कार्यक्रम के पहले दिन अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला शुभारंभ कर मार्गदर्शन देंगे। प्रबोधन कार्यक्रम के पहले दिन को तृतीय सत्र में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

प्रबोधन में दूसरे दिन 21 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक व पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी सदस्यों को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री एवं विधायक तथा विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर