शाहजहां शेख के घर पुलिस ने सीसी कैमरे लगवाए

कोलकाता, 17 जनवरी (हि.स.) । कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने संदेशखाली के तृणमूल नेता शेख शाहजहां शेख के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं। मंगलवार को जस्टिस जय सेनगुप्ता ने आदेश दिया था कि तृणमूल नेता के घर में एक सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ताकि निगरानी की जा सके कि वहां कौन आ रहा है और जा रहा है। उस आदेश के मुताबिक पुलिस ने मंगलवार रात शाहजहां के घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है। बुधवार को पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। बताया है कि कुल तीन सीसी कैमरे लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पांच जनवरी को ईडी की पांच सदस्यीय टीम ने तृणमूल नेता शाहजहां शेख के संदेशखाली स्थित घर पर छापेमारी की थी। यहां एक हजार से अधिक तृणमूल कार्यकर्ता एकत्रित हो गए थे और ईडी अधिकारियों पर हमला किया था। इसके बाद से शाहजहां फरार है। घटना के 12 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिसे लेकर पुलिस की भूमिका पर कोर्ट ने सवाल खड़ा किया है। आरोप लगे थे कि शाहजहां अपने घर पर ही रह रहा है जिसे लेकर कोर्ट ने उसके घर के पास कैमरे लगाने के आदेश दिए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर