शिव मंदिर का 49वा मूर्ति स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

आरएसपुरा: कस्बे की वार्ड नंबर 12,13 शिवनगर स्थित शिव मंदिर का 49वा मूर्ति स्थापना दिवस बुधवार को श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाया गया। मंदिर में सुबह हवन यज्ञ का आयोजन हुआ और उसके उपरांत स्वामी उमेशानंद जी महाराज की तरफ से अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को निहाल किया गया तथा उसके उपरांत कंजक पूजन के साथ विशाल भंडारा आयोजित हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया! इस अवसर पर शिव मंदिर कमेटी के प्रधान प्रवीन शास्त्री, राजकुमार, मनोज कुमार तथा शिव शक्ति जन कल्याण सेवा न्यास के अध्यक्ष हेमराज खजुरिया सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने भी मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और सत्संग में हिस्सा लिया! मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष मंदिर के मूर्ति स्थापना दिवस को श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद हासिल करने के साथ-साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं! कमेटी के प्रधान प्रवीन शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी को भी मंदिर कमेटी की तरफ से विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा! इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने मंदिर कमेटी के सदस्यों को इस तरह के विशाल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुबारकबाद दी और कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से क्षेत्र में आपसी भाईचारा तथा सुख समृद्धि बनी रहती है! इस मौके पर लोग भी मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर