21वें शहीदी दिवस पर सतीश शर्मा नेपरिजनों व करीबियों ने दी श्रद्धांजलि

साम्बा। स्टेट समाचार
21 वर्ष पूर्व यानि कि आज ही की तारीख 11 अप्रैल को जख गोलीकांड में शहीद हुए स्थानीय निवासी सतीश शर्मा (बिट्टू) को उनके शहीदी दिवस पर याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गांव जख स्थित सरोवर किनारे दिवंगत सतीश शर्मा की याद में परिजनों द्वारा बनाए गए समाधि स्थल पर वीरवार को उनके 21 वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया। परिजनों, रिश्तेदारों व स्थानीय लोगों ने हवन कुंड में आहूतियां डालकर दिवगंत की आत्मा की शांति की कामना की। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभीजनों ने दिवगंत की समाधि स्थल पर सतीश शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर उनको याद किया व अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी दिवंगत सतीश शर्मा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर शहीद के चारों भाई जिनमें मदन लाल शर्मा, पुरुषोत्तम लाल, शामलाल, अजय कुमार शर्मा भतीजे अमित शर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदार व अन्य लोग भी मौजूद थे। 21 बर्ष पूर्व 11 अप्रैल 2003 को जब जख में हुई एक उपद्रव की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने व तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी जिसमें जख के निर्दोष युवक सतीश शर्मा की मौत हो गई थी। परिजन हर वर्ष सतीश का शहीदी दिवस 11 अप्रैल को समाधि स्थल पर श्रद्धापूर्वक मनाते हैं।

   

सम्बंधित खबर