प्रदर्शन के बाद जीएमसी श्रीनगर में स्नातक कक्षाएं शनिवार तक रहेंगी निलंबित

श्रीनगर, 6 जून (हि.स.)। कथित ईशनिंदा वाली पोस्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू होने के एक दिन बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर ने गुरुवार को स्नातक कक्षाओं को शनिवार तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।

रजिस्ट्रार अकादमिक जीएमसी, श्रीनगर द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया हैै कि स्नातक कक्षाएं 6 से 8 जून 2024 तक निलंबित रहेंगी। गैर स्थानीय मेडिकल छात्र द्वारा ईशनिंदा वाली पोस्ट को लेकर जीएमसी श्रीनगर में बुधवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जीएमसी के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि जीएमसी श्रीनगर प्रशासन द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लिया गया है। जांच लंबित रहने तक संबंधित व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर