अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झांसी पुलिस प्रशासन अलर्ट

चैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटीचैकिंग करते पुलिस अधिकारी व जानकारी देते एसपी सिटी

झांसी,17 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा समारोह को अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए जाने वाले वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है। झांसी के रेलवे स्टेशन पर जिले की सिविल पुलिस फोर्स, जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रुप से सघन चैकिंग की। इस दौरान डॉग स्क्वॉट,बम निरोधक दस्ता और मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के सामान को चेक किया गया।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी के चलते बुधवार को रेलवे स्टेशन पर जीआरपी,आरपीएफ व सिविल पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी ली। यात्रियों के समान को भी चेक किया गया है। हालांकि किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है। फिर भी यह चेकिंग अब लगातार चलने वाली है और किसी भी वक्त रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा सकती है। इसलिए यात्री इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहे ताकि उनकी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता ने भी रेलगाड़ियों की कोच में घुसकर सघन तलाशी ली।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

   

सम्बंधित खबर