झाबुआ: सब तरफ गुंजायमान हो रही मंगल राम नाम संकीर्तन ध्वनि; भगवां पताकाओं और रंग बिरंगी झंडियों से शोभायमान हुए नगर-गांव

झाबुआ; 18 जनवरी (हि.स.)। श्रीअयोध्या धाम में भगवान् श्री राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व वेला में जिला मुख्यालय सहित नगरों और ग्रामीण इलाकों में सब तरफ हर्षोल्लास का मंगल मय वातावरण निर्मित हो गया है। संपूर्ण जिले के गांव, नगर जहां भगवां पताकाओं और रंग बिरंगी झंडियों से शोभायमान नजर आ रहे हैं वहीं घर आंगन में दीप प्रज्ज्वलित कर और विद्युत रौशनी के माध्यम से खुशियों का इजहार किया जा रहा है। एक ओर जहां मंदिरों में साफ-सफाई कर आकर्षक सजावट की जा रही है, वहीं जिले के नगरों और गांवों में श्री राम नाम संकीर्तन रैली निकाली जा रही है, साथ ही मंदिरों में सामुहिक रूप से श्री राम नाम का मौन जप भी किया जा रहा है। जिले के विभिन्न स्थानों में मकर संक्रांति पर्व से आरंभ हुआ यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन 22 जनवरी तक अनवरत रूप से जारी रहेगा।

जिले के विभिन्न नगर एवं ग्रामीण इलाके इन दिनों प्रभु नाम के मङ्गलमय संकीर्तन गान से गुंजायमान हो रहे हैं। कहीं श्री राम जय राम जय जय राम, तो कहीं गोविन्द जय जय गोपाल जय जय, की मधुर ध्वनि सुनाई देने लगी है। एक तरफ जहां मंदिरों के आसपास साफ सफाई कर मंदिरों में आकर्षक सजावट की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नगर के बाजारों एवं गली गूंचो में प्रभात फेरी निकाल कर श्री राम नाम का मङ्गल संकीर्तन, एवं मंदिरों में भगवान् श्री राम के पावन नाम का सामुहिक रूप से जाप किया जा रहा है। संपूर्ण जिले के गांव नगर भगवां पताकाओं और रंग बिरंगी झंडियों से शोभायमान नजर आ रहे हैं वहीं घर आंगन में दीप प्रज्ज्वलित कर और विद्युत रौशनी के माध्यम से खुशियों का इजहार किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय के मोहल्ले और गलियां भगवां पताकाओं और रंग बिरंगी झंडियों से आच्छादित नज़र आ रहे है। एक तरफ जहां चौराहों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं, वहीं जैन समाज सहित अन्य समाज द्वारा स्वागत अभिनन्दन के बैनर भी लगाए गए हैं। मंदिरों सहित घर आंगन में भी दीप प्रज्ज्वलित किए जा रहे हैं। नगर के प्राचीन श्री राम मंदिर से प्रतिदिन श्री राम जय राम जय जय राम के संगीतमय संकीर्तन गायन के साथ प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इस हेतु झाबुआ नगर को छह बस्तियों में बांटा गया है, और सब बस्तियों में पृथक पृथक रूप से हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी निकाली जा रही है। यहां विगत दिवस भव्य पथ संचलन भी निकाला गया था। इस पथ संचलन के संपूर्ण रास्ते को आकर्षक रंगोली से सजा दिया गया था।

इस अवसर पर झाबुआ जनपद क्षैत्र के ग्राम खरडूबड़ी में श्री राम दरबार सहित शिव पंचायतन प्रतिमाओं के समारोह पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया है, आयोजन ठीक श्री अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के ही समय पर होगा।

पेटलावद नगर में श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और श्री राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में रामनाम का सामुहिक जप एवं संकीर्तन शुरू कर दिया गया है, वहीं विभिन्न वार्डों में पृथक पृथक रूप से प्रातः एवं सायंकाल में श्री राम नाम संकीर्तन प्रभात फेरी निकाली जा रही है। यहां 22 जनवरी को कुछ स्थानों पर भंडारे भी आयोजित किए जाएंगे, जबकि थांदला नगर में मकर संक्रान्ति पर्व से अल सुबह हरिनाम संकीर्तन रैली आरम्भ कर दी गई है, जो कि 22 जनवरी तक अनवरत रूप से जारी रहेगी। यहां स्थानीय श्री राम शरणम् आश्रम के तत्वावधान में श्रीगणपति मंदिर, श्री राम मंदिर, श्री सांवरिया सेठ मंदिर सहित श्री सत्यवीर तेजाजी मंदिर में क्रमशः रुप से श्री राम नाम का सामुहिक मौन जप किया जा रहा है। जिले के मेघनगर में रोजाना बड़े सबेरे दो स्थानों से श्री राम नाम संकीर्तन प्रभात फेरी निकाली जा रही है। यहां प्राचीन श्री शंकर मंदिर सहित टीचर्स कालोनी से भी प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में भी जहां संकीर्तन रैली निकाल कर प्रभु आराधना की अभिव्यक्ति की जा रही है, वहीं भगवां पताकाओं एवं रंग बिरंगी झंडियों और स्वागत बैनर के माध्यम से हर्षोल्लास का इजहार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर