मेरठ में 22 करोड़ लीटर पानी को शुद्ध करेगा एसटीपी: गजेंद्र शेखावत

मेरठ में एसटीपी व सीवरेजन नेटवर्क का शिलान्यास व भूमि पूजन करते केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावतमेरठ में एसटीपी व सीवरेजन नेटवर्क का शिलान्यास व भूमि पूजन करते केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावतमेरठ में एसटीपी व सीवरेजन नेटवर्क का शिलान्यास व भूमि पूजन करते केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत

- कमालपुर में कियाएसटीपी (220 एमएलडी) एवं सीवरेजन नेटवर्क का शिलान्यास एवं भूमि पूजन

मेरठ, 18 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को कमालपुर जागृति विहार में एसटीपी (220 एमएलडी) एवं सीवरेज नेटवर्क का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि इस एसटीपी मेरठ में 22 करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन शुद्ध किया जा सेगा।

कमालपुर जागृति विहार में गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने एसटीपी व सीवरेजन नेटवर्क का शिलान्यास व भूमिपूजन किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस संयंत्र के बनने पर मेरठ को इससे लाभ प्राप्त होगा। हमारी सरकार बनने से पूर्व देश में बडी संख्या में परियोजनाएं अधूरी पड़ी हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ऐसी परियोजनाओं को पूर्ण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ बड़ी संख्या में नई परियोजनाओं को लाया गया है। इन परियोजनाओं का वृहद स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। मेरठ की इस परियोजना को समय से पूरा कराते हुए संचालन किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, कमलदत्त शर्मा, रमनकांत त्यागी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

   

सम्बंधित खबर