अक्षय तृतीया पर बाल विवाह को रोकने को रहें सतर्क

मीरजापुर, 01 मई (हि.स.)। अक्षय तृतीया पर बाल विवाह पर निगरानी रखने और रोकने के लिए सतर्कता बनाए रखें। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि इसके लिए जनपद स्तर पर चार सदस्यीय टीम गठित करते हुए कंट्रोल रूम की स्थापना किया जाए।

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि बाल विवाह की सूचना अथवा शिकायत 1098, 1090 और 100 नंबर पर डायल करके दे सकते हैं। उन्होंने सभी बीडीओ, थाना प्रभारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ, बीईओ को निर्देश दिया कि ग्राम स्तर के स्टेक होल्डर सचिव, ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदार, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा, एएनएम, प्रधानाध्यापक को संवेदीकरण कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षत करें।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

   

सम्बंधित खबर