केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर गुवाहाटी में मार्ग परिवर्तन

गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को गुवाहाटी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के मद्देनजर गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

एडवाइजरी के अनुसार राजधानी गुवाहाटी के जीएस रोड, पंजाबारी रोड, बी बरुवा रोड, जीएनबी रोड, एमजी रोड एवं एटी रोड पर किसी भी प्रकार के कमर्शियल व्हीकल- रिक्शा, ठेला, ई-रिक्शा आदि नहीं चल सकेंगे। वहीं, 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक किसी भी प्रकार के सामान ढोने वाले वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान स्कूल बसें, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड तथा अन्य आपातकालीन गाड़ियां चल सकेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/प्रभात

   

सम्बंधित खबर