इको पार्क में 22 जनवरी से शुरू होगा ट्रेड फेयर

कोलकाता, 20 जनवरी (हि.स.)। महानगर कोलकाता के इको पार्क में 22 जनवरी से ट्रेड फेयर यानी व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। बंगाल नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीएनसीसीआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा व्यापार मेला 28 जनवरी तक जारी रहेगा। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस बार औद्योगिक मेले का 36वां साल होगा। मेला दोपहर 12 बजे से शुरू होकर रात नौ बजे तक चलेगा।

राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम मेले का उद्घाटन करेंगे। इसमें अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस, खाद्य मंत्री रथिन घोष, जीओसी बंगाल सब एरिया मेजर जनरल एच धर्मराजन, हिडको के अध्यक्ष देबाशीष सेन और अन्य उपस्थित रहेंगे। इस साल मेले में पहली बार जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है। पिछली बार 62 स्टॉल थे। इस साल मेले में लगभग 100 स्टॉल होंगे। बांग्लादेश, थाईलैंड, अफगानिस्तान, तुर्की और मिस्र के प्रतिनिधियों के भी स्टॉल होंगे।

हिंदुस्तान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर