जबलपुर: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नर्मदा तट प्रज्ज्वलित किए जाएंगे 51 हजार दीप

जबलपुर 20जन. अयोध्या में भगवान श्रीराम के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को शाम 6 बजे मां नर्मदा तट ग्वारीघाट में 51 हजार दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस पुण्य अवसर पर जबलपुर की जनता से अपील करते हुए हर घर से एक दीप लाने की अपील की है।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में 550 साल बाद भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। जब भगवान लंका विजय कर अयोध्या पहुंचे थे, तो उस समय भारत में सभी लोगों ने दीपोत्सव मनाकर खुशी जताई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि 22 जनवरी के दिन को दिपावली की तरह मनाया जाए। उस दिन पूरा देश राममय होगा। दिन में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और हमनेतय किया है कि शाम को मां नर्मदा के पावन तट पर दीवाली मनाएंगे। 51 हजार दीपों के साथ मां का श्रृंगार किया जाएगा। सिंह ने जबलपुर वासियों से अपने घर से एक दीप लाकर प्रज्वलित कर इस दीपोत्सव के सहभागी बनने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश

   

सम्बंधित खबर