मप्रः भारतीय आयुर्वेदीय भेषज संहिता की समृद्धि के लिए राष्ट्रीय संगोष्ठी मंगलवार को

भोपाल, 22 जनवरी (हि.स.)। उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार भोपाल स्थित पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान के रजत जयंती ऑडिटोरियम में मंगलवार, 23 जनवरी को प्रातः 10 बजे भारतीय आयुर्वेदीय भेषज संहिता की समृद्धि के लिये वानस्पतिक प्रजातियों का वैज्ञानिक मूल्यांकन एवं प्रलेखीकरण विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। आयुष मंत्री परमार राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत आयुष जन स्वास्थ्य कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने बताया कि इस अवसर पर भारत सरकार आयुष मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य अशोक वार्ष्णेय, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक भोपाल (दक्षिण-पश्चिम) भगवान दास सबनानी एवं संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो. उमेश शुक्ला सहित विभिन्न सहभागी वक्तागण, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।

आयुष मंत्री श्री परमार होम्योपैथी वैलनेस इकाई का करेंगे लोकार्पण

आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार भोपाल स्थित शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, आयुष परिसर में 23 जनवरी मंगलवार को प्रातः 10.45 बजे नवनिर्मित होम्योपैथी वैलनेस इकाई का लोकार्पण करेंगे।

इस अवसर पर भारत सरकार आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा, प्रमुख सचिव आयुष कल्पना श्रीवास्तव एवं आयुक्त सोनाली पोंक्षे वायंगणकर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर