ब्याज माफिया पर सख्त हुई नैनीताल पुलिस, एसएसपी ने चिन्हित करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी, 23 जनवरी (हि.स.)। कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी में अवैध ब्याज का धंधा जमकर फल फूल रहा है। ब्याज माफिया के चंगुल में फंसकर कई लोगों के घर बर्बाद हो गए तो कुछ लोगों ने आत्महत्या तक की है। इसके चलते नैनीताल पुलिस अब ब्याज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि हल्द्वानी शहर में बड़े संख्या में कई ऐसे लोग हैं जो अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करते हैं जिनके चंगुल में फंसे कुछ लोगों ने आत्महत्या भी की है, जिसमें पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस इस मामले में बेहद गंभीर है। अब शहर के ऐसे ब्याज माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी। शहर में अवैध रूप से ब्याज का काम करने वाले ब्याज माफिया को चिन्हित किया जा रहा है, जो भी अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि अवैध रूप से ब्याज का काम करने वाले लोगों के चंगुल में न फंसे। अगर माफिया ब्याज द्वारा किसी तरह का उत्पीड़न किया जा रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर