फायर यूनिट ने छात्र-छात्राओं को दी आग से बचाव की जानकारी

हरिद्वार, 1 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फायर यूनिट ने जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम शुरू किया। इसके अन्तर्गत आज रुड़की के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुंदरपाल के नेतृत्व में कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को जागरूक किया गया। उन्होंने प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन, घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव के तरीके, इलेक्ट्रिक फायर आदि के संबंध में जानकारी दी।

इसी के साथ फायर यूनिट ने आपातकालीन नंबर 112 के बारे में भी अवगत कराया। इसके बाद फायर यूनिट ने प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को छात्रों एवं अध्यापकों से भी चलवाकर दिखाया एवं फायर टेंडर से आग बुझाने के तरीके भी बताए। उन्होंने अग्निकांड के दौरान धुएं भरे वातावरण में ब्रीदिंग ऑपरेटस सेट एजबेसट सूट के महत्व को भी समझाया। छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने फायर यूनिट द्वारा दिए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 300 के लगभग छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने हिस्सा लिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, रुड़की के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुंदरपाल, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक सुनील कुमार खन्ना, फायरमैन हरीश राणा, फायरमैन कपिल कुमार और फायरमैन अभिषेक राज मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/दधिबल/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर