बानरहाट ब्लॉक के देवपाड़ा चाय बागान फिर बंद

जलपाईगुड़ी, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले के बानरहाट ब्लॉक के देवपाड़ा चाय बागान को फिर से बंद कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला के घर के पास स्थित इस चाय बागान के प्रबंधक अधिकारी रात के अंधेरे में बिना किसी नोटिस के बागान छोड़कर चले गए। मंगलवार सुबह फैक्ट्री गेट पर ताला देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय तक बंद रहने के बाद देवपाड़ा चाय बागान पिछले साल 20 जून को खुला था। इसके बाद श्रमिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले नवंबर में थाने का घेराव कर सड़क जाम कर दिया था। आरोप है कि बागान अधिकारी श्रमिकों को चार माह से अधिक समय से वेतन भी नहीं दे रहे थे। कल श्रमिकों ने बागान अधिकारियों से अपने बकाया भुगतान की मांग की थी। जिसके बाद बागान अधिकारियों ने इस संबंध में आश्वासन भी दिया था कि कल दोपहर तक सभी के खाते में पैसे आ जाएंगे। जिसके बाद बागान अधिकारियों ने रात में में बागान बंद कर चले गए। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर