ईडी ने अपने लिए मांगी एक कंपनी सीएपीएफ की तैनाती

कोलकाता, 23 जनवरी (हि.स.)। राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में हाल ही में छापेमारी के दौरान हुए हमले के बाद केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सजग हो गया है। ईडी ने अपने लिए हमेशा के लिए एक कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती मांगी है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा गया है।

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली और बनगांव में ईडी पर हुए हमलों के मद्देनजर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है। सीएपीएफ जवानों की संख्या 15 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है। अब तक केवल सीबीआई के लिए आवंटित केंद्रीय बलों को ही ईडी के ऑपरेशन के लिए निज़ाम पैलेस से भेजा जाता था। अब आईडी अपने लिए भी अलग से एक कंपनी सीएपीएफ चाहती है।

संदेशखाली कांड के बाद ईडी के उपनिदेशक, सहायक निदेशक की सुरक्षा में एक-एक सीएपीएफ जवान को तैनात किया गया है। सुरक्षा को लेकर ईडी के अधिकारी सीएपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि गत पांच जनवरी को संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर