शराब पीकर वाहन चला रहे चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

नैनीताल, 24 जनवरी (हि.स.)। शराब पीकर वाहन चलाने और बाइक सवार को टक्कर मारने वाले एक चालक को खैरना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की कार को भी सीज किया है। साथ ही उसके चालक लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट आरटीओ यानी संभागीय परिवहन कार्यालय को भेजी है।

खैरना पुलिस के अनुसार खैरना चौकी पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली कि दोपाखी के पास दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई है। इस सूचना पर चौकी खैरना के प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि कार संख्या यूके04जे-0720 को द्वाराहाट अल्मोड़ा निवासी चालक चलाकर द्वाराहाट से हल्द्वानी जा रहा था। चेक करने पर चालक के शराब पीये होने की पुष्टि हुई। उसने भवाली की ओर से आ रही मोटरसाइकिल संख्या यूके01ए-2954 को दायीं ओर यानी गलत ओर जाकर टक्कर मार दी। इस पर आरोपित चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 185, 202 व 207 के तहत गिरफ्तार कर कार को सीज कर कब्जे में लिया और चालक के लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर