छतरपुर:डीएनवाईएस के परीक्षा परिणाम घोषित

छतरपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय नीलांचल प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद द्वारा आयोजित डीएनवाईएस के तीनों वर्षों के तथा सीएनवाईटी के छात्रों के परिणाम परिषद द्वारा घोषित किए गए हैं।

300 अंकों की इस परीक्षा में रियाजुद्दीन शेख 212 अंक प्राप्त कर प्रथम वर्ष में, भुजंग भूषण नायक 218 अंकों के साथ द्वितीय वर्ष में तथा 217 अंकों के साथ जयप्रकाश कुशवाहा ने तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संस्था इन्हें बधाई देती है, अन्य सफल छात्र इस प्रकार हैं।

डीएनवाईएस प्रथम वर्ष में अरविंद कुमार खरे, धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, दुर्गा प्रजापति, महेश त्रिवेदी, नंदकिशोर पटेल, पूजा रजक, प्रद्युम्र कुमार राजपूत, सिद्धार्थ लसगरी, श्रावनी, शैलेन्द्र मिश्रा, शिवानी, शारदा प्रसाद मिश्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह डीएनवाईएस द्वितीय वर्ष में आनंद कौशिक, भूपेन्द्र त्रिपाठी, विनोद कुमार, दयाशंकर कौशिक, महेन्द्र प्रजापति, कृष्ण प्रताप तिवारी, मोहनलाल राठौर, श्रीमती रिंकी, शंभूदयाल पाल, स्मृता तिवारी ने परीक्षा पास की है। वहीं डीएनवाईएस तृतीय वर्ष में अजय यादव, आयशा, जीतेन्द्र शर्मा, कमलेश अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, संतोष सिंह, सूर्यप्रकाश तिवारी, सुशील शिवहरे, सुनीता शिवहरे, सब्बीर खां, शगुन पाल, सतीश जैन, विवेकानंद पाल, वेदप्रकाश पाठक ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं सीएनवाईटी में ब्रजेश शर्मा, शर्मिला मिश्र, वर्षा राजा परमार ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

   

सम्बंधित खबर