अपडेट : उत्तर 24 परगना की एक फैक्ट्री में लगी भयावह आग

कोलकाता, 27 जनवरी (हि.स.)। उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ इलाके में शनिवार को टीटागढ़ वैगन कारखाने में भयावह आग लग गई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। पहले दो गाड़ियां पहुंची थीं उसके बाद तीन और गाड़ियों को मौके पर लाया गया और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया गया है कि बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई है। हालांकि अभी तक घटना में किसी के घायल अथवा हताहत होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी है, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के साथ मिलकर यह जांचा जाएगा कि फैक्ट्री के अंदर अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त थी या नहीं।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि फैक्ट्री के अंदर से आग की लपटें निकलते देख सबसे पहले पुलिस को सूचना दी गई थी। वहां से अग्निशमन विभाग को सूचना मिली। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने ही आग बुझाने का काम शुरू किया था। जब आग लगी तो फैक्ट्री के अंदर कुछ लोग मौजूद थे लेकिन वे किसी दुर्घटना से पहले वहां से तुरंत बाहर निकल गए। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर