सफाई कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन

सहरसा-सफाईकर्मी धरना

सहरसा,29 जनवरी (हि.स.)।बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नगर निगम सफाई कर्मियों ने सोमवार को नौ सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय एवं निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

संघ अध्यक्ष रामचंद्र मल्लिक ने कहा कि नगर निगम में दैनिक एवं आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मियों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।इसके पूर्व में भी सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। इसके आलोक में पांच सूत्री मांगों पर सहमति भी बनी लेकिन उन मांगों को भूला दिया गया।

उन्होंने कहा कि नवंबर महीने से अर्ध कुशल सफाई कर्मियों के भुगतान, सीएल एवं ईएसआईसी का लाभ देने,वार्ड सचिव, चालक, चपरासी एवं रात्रि प्रहरी को दैनिक में रखने,एजेंसी द्वारा रखे गए सफाई कर्मियों को ईपीएफ एवं ईएसआईसी काटने एवं उचित वेतन देने सहित अब तक का अंतर वेतन देने पर सहमति बनी थी लेकिन इसके बावजूद भी अब तक मांगें नही मानी गयी।जिस कारण मजबूर होकर सफाई कर्मी प्रदर्शन को विवश हो गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर